Tuesday, December 22, 2009

आरबीए की प्रथम बैठक

राजस्‍थान के चूरू जिला मुख्‍यालय के सूचना केंद्र में 22 दिसम्‍बर, 2009 को दोपहर 1 बजे ब्‍लॉगर्स की एक आवश्‍यक बैठक हुई। इस बैठक में ब्‍लॉगर्स का एक साझा मंच बनाने का विधिवत प्रस्‍ताव रखा गया और उसकी क्रियान्विति स्‍वरूप 'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन' के गठन का मार्ग प्रशस्‍त हुआ।

राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोशिएशन के सर्वसम्‍मति से संस्‍थापक अध्‍यक्ष दुलाराम सहारण, उपाध्‍यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव कुमार अजय, कोषाध्‍यक्ष राजेश चौधरी को मनोनीत किया गया। बैठक में आरबीए (राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन) की प्रथम कार्यकारिणी के सदस्‍य रूप में हरिओम शर्मा, विश्‍वनाथ सैनी, मनोज कुमार वर्मा, अभिषेक सिहाग, पन्‍नालाल वर्मा, शैलेन्‍द्र सोनी, गिरधारी सैनी, हरिसिंह सिरसला, देवकीनंदन नामांकित हुए।

बैठक में ब्‍लॉग और ब्‍लॉगर्स, राजस्‍थान और ब्‍लॉगर्स तथा चूरू और ब्‍लॉगिंग विकास आदि विविध विषयों पर चर्चा हुई।





Monday, December 21, 2009

सादर आमंत्रण

राजस्थान के सभी ब्लॉगर्स को सूचित किया जाता है कि राजस्थान के ब्लॉगर्स को संगठित करने की दिशा में एक साझा मंच तैयार किया जाना प्रस्तावित है। इस निमित् चूरू शहर के इंद्रमणि पार्क में स्थित सूचना केंद्र में 22 दिसम्बर, 2009 को दोपहर 1 बजे एक आवश्यक बैठक रखी गई।

कृपया इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की अन् सूचना के लिए मोबाइल 94143 27734 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

सादर आमंत्रण


सदस्‍य बनें

राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन (आरबीए) के सदस्‍य बनने की दिशा में आपकी पहल का स्‍वागत है ।

पात्रता -
आरबीए की सदस्‍यता के लिए पात्रता मात्र यह कि आप राजस्‍थान के मूल निवासी हैं या राजस्‍थान में रहते हुए ब्‍लॉगिंग की दिशा में सक्रिय हैं।

शुल्‍क -
सामान्‍य सदस्‍यता पूर्णतया नि:शुल्‍क रखी गई है।

आवेदन -
कृपया आवेदन-पत्र में वांछित जानकारियों की पूर्ति करते हुए rajasthanbloggers@gmail.com पर आवेदन करें,

-----------------------------------------------
आवेदन-पत्र

नाम ब्‍लॉगर : ------------------
जन्‍मतिथि : ------------------
डाक का पता : ------------------
ई पता : ------------------
दूरभाष/मोबाइल : ------------------
ब्‍लॉग का नाम (URL) : ------------------
विशेष : ------------------

मैं राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन का सदस्‍य बनना चाहता हूं तथा मुझे राजस्थान ब्लॉगर्स एसोसिएशन के नियम-शर्तें मान् होंगी।

दिनांक --------


-----------------------------------------------

आरबीए अपने सदस्यता रजिस्टर में आप द्वारा आवेदन-पत्र के माध्‍यम से प्रेषित समस् रिकॉर्ड संधारित कर आपको सदस् के रूप में आरबीए की ब्लॉग पर नामांकित कर लेगा। आपके नाम के साथ वहां आपके ब्‍लॉग का लिंक भी रहेगा।

समय-समय पर होनी वाली गोष्ठियों, सेमिनारों और कार्यक्रमों से आरबीए आपको अवगत कराता रहेगा तथा यह प्रयास करेगा कि आपकी समुचित भागीदारी हो।

Sunday, December 20, 2009

राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन


ब्‍लॉग ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इन दस सालों के इतिहास में ब्‍लॉग अनेक पड़ावों से गुजरा। पूरे विश्‍व में ब्‍लॉग ने एक मायने में क्रांति ला दी। अंतरजाल से जुड़ा हरेक व्‍यक्ति मुखर हो उठा और अपनी अभिव्‍यक्ति को सार्वजनिक करने लगा।
इन अभिव्‍यक्तियों के बीच मत-मतांतर भी उभरे। वहीं सार्थक बहस भी हुई।
व्‍यक्ति-व्‍यक्ति के करीब आया। दूरियां मिटी। और तो और संगठन भी बने। इन संगठनों ने इस भ्रांति को पाट दिया कि इंटरनेट से जुड़ा व्‍यक्ति स्‍क्रीन तक सिमट कर रह जाएगा। ये संगठन काफी सक्रिय रहे और व्‍यक्ति की प्रत्‍येक रूचि के पोषक बने।

इन्‍हीं संगठनों के बीच में से 'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन' उभर कर सामने आया है।

यह संगठन मूलत: राजस्‍थान के ब्‍लॉगर्स का साझा मंच है। अन्‍य प्रांतों की भांति राजस्‍थान ने भी ब्‍लॉगिंग में खासा प्रगति की है। आज दिनांक तक राजस्‍थान में लगभग 26,000 ब्‍लॉगर्स हैं। इन 26 हजार ब्‍लॉगर्स में से चूरू जिले के लगभग 100 ब्‍लॉगर्स हैं। ऐसी सूरत में चूरू से 'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन' का गठन होना एक सुखद अहसास है।

'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन' अर्थात् आरबीए का ध्‍येय रहेगा कि यह राजस्‍थान के ब्‍लॉगर्स को संगठित करके एक मंच पर लाए। सेमिनार, गोष्ठियों का आयोजन करे और उनमें उठे सवालों को हल करे।

आरबीए प्रयास करेगा कि राजस्‍थान में ब्‍लॉगिंग की गति और बढ़े। इसी निमित्‍त आरबीए लक्ष्‍य रखता है कि सन् 2010 के अंत तक राजस्‍थान में लगभग 50 हजार ब्‍लॉगर्स हों। आरबीए इस दिशा में प्रयास करेगा कि कम्‍प्‍यूटर से जुड़ा व्‍यक्ति इंटरनेट से जुड़े और इंटरनेट से जुड़ा व्‍यक्ति ब्‍लॉगिंग से जुड़े। आरबीए इस निमित्‍त विभिन्‍न स्‍थानों पर नि:शुल्‍क प्रशिक्षण शिविर लगाएगा, जिनके माध्‍यम से नए लोगों को ब्‍लॉग बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उन्‍हें ब्‍लॉगर्स के रूप में विकसित किया जाएगा।

आरबीए प्रति वर्ष के श्रेष्‍ठ परिणामदाता ब्‍लॉगर्स को सम्‍मानित करने की मंशा भी रखता है। इंटरनेट के बारे में भ्रांति बनी हुई है कि इसका दुरूपयोग ज्‍यादा होता है। इस भ्रांति को मिटाते हुए जो ब्‍लॉगर्स सदुपयोग के गुर सिखाएगा, आरबीए उसे सम्‍मानित कर प्रसन्‍नता का अनुभव करेगा।

आरबीए एक स्‍वतंत्र मंच बनने का प्रयास करेगा। यह मूल रूप से एक एनजीओ के रूप में स्‍थापित होगा और 'बिना लाभ बिना हानि' के सिद्धांत पर काम करेगा। आरबीए राजस्‍थान के ब्‍लॉगर्स को अपना सदस्‍य बनाएगा और प्रति वर्ष सदस्‍यों के साझा-प्रयासों से एक कांफ्रेस कराने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

आरबीए किसी की बपौती न बने इसलिए आरबीए का 'राजस्‍थान संस्‍था रजिस्‍ट्रीकरण अधिनियम-1958' के तहत पंजीकरण कराया जाएगा और विधिवत प्रत्‍येक वर्ष चुनाव कराए जाएंगे।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजरते हुए आरबीए को एक स्‍वस्‍थ और सक्रिय संगठन के रूप में विकसित किया जाएगा।

इन संकल्‍पों और उद्श्‍यों की सहभागिता के लिए खुले दिल से राजस्‍थान के ब्‍लॉगर्स आरबीए की सदस्‍यता हेतु सादर आमंत्रित हैं।

- कृपया अपने ब्‍लॉग के नाम, परिचय और संपर्क सत्र सहित rajasthanbloggers@gmail.com पर आवेदन करें। आरबीए अपने सदस्‍यता रजिस्‍टर में समस्‍त रिकॉर्ड संधारित कर आपको सदस्‍य के रूप में आरबीए की ब्‍लॉग पर नामांकित कर लेगा।

आपकी सक्रियता और सहयोग के प्रति आरबीए सदैव आभारी र‍हेगा।