Tuesday, December 22, 2009

आरबीए की प्रथम बैठक

राजस्‍थान के चूरू जिला मुख्‍यालय के सूचना केंद्र में 22 दिसम्‍बर, 2009 को दोपहर 1 बजे ब्‍लॉगर्स की एक आवश्‍यक बैठक हुई। इस बैठक में ब्‍लॉगर्स का एक साझा मंच बनाने का विधिवत प्रस्‍ताव रखा गया और उसकी क्रियान्विति स्‍वरूप 'राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन' के गठन का मार्ग प्रशस्‍त हुआ।

राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोशिएशन के सर्वसम्‍मति से संस्‍थापक अध्‍यक्ष दुलाराम सहारण, उपाध्‍यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव कुमार अजय, कोषाध्‍यक्ष राजेश चौधरी को मनोनीत किया गया। बैठक में आरबीए (राजस्‍थान ब्‍लॉगर्स एसोसिएशन) की प्रथम कार्यकारिणी के सदस्‍य रूप में हरिओम शर्मा, विश्‍वनाथ सैनी, मनोज कुमार वर्मा, अभिषेक सिहाग, पन्‍नालाल वर्मा, शैलेन्‍द्र सोनी, गिरधारी सैनी, हरिसिंह सिरसला, देवकीनंदन नामांकित हुए।

बैठक में ब्‍लॉग और ब्‍लॉगर्स, राजस्‍थान और ब्‍लॉगर्स तथा चूरू और ब्‍लॉगिंग विकास आदि विविध विषयों पर चर्चा हुई।





2 comments:

  1. रामकुमार सिंहDecember 23, 2009 at 6:18 PM

    अच्‍छा प्रयास है, बधाई

    ReplyDelete